हरदा। पिछले सात वर्षों से भी अधिक समय से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व संभाल रहे नीमगांव निवासी सुहागमल पवार ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया को संबंधित त्यागपत्र में पवार ने लिखा है कि अभा बिश्नोई युवा संगठन मप्र टीम का गठन हुआ तब से लेकर आज तक आप सभी के सहयोग एवं सम्मान के लिए हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया, मप्र के संरक्षक व मार्गदर्शक अजय कुमार खोड (राजाजी), राष्ट्रीय सचिव गौरव बिश्नोई, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजलाल बेनीवाल ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य करने के लिए अवसर प्रदान किया। संगठनात्मक गतिविधियों में समय नहीं दे पाने के कारण युवा संगठन मध्य प्रदेश की संपूर्ण कार्यकारिणी को भंग करते हुए अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रहा हूं। त्याग पत्र की मूल प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित है। भविष्य में अपने सामर्थ्य अनुसार सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।
0 टिप्पणियाँ