Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नायब तहसीलदार का शासन ने किया डिमोशन बनाया पटवारी, पद के दुरुपयोग के मामले में


भोपाल
। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में पदस्थ नायब तहसीलदार को शासन ने पद के दुरुपयोग करने के कारण डिमोशन कर पटवारी बना दिया है। अपनी कार्यप्रणाली से जिले में चर्चित नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को लेकर शासन ने प्रभावी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार को पटवारी बना दिया गया है। शासन से आदेश आने के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने चंद्रवंशी को उज्जैन जिले में मूल पद पटवारी के लिए भारमुक्त भी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायायिक शक्तियों के दुरुपयोग करने, नियम विपरीत कार्य करने, जिले के झोंटा, बीजानगरी में रहते हुए नियम विरुद्ध कई आदेश पारित किए किए थे। एक-एक वर्ष की अवधि के लिए गरीबी रेखा के राशनकार्ड बनाए थे। इसकी शिकायत होने पर लोकायुक्त ने भी शिकायत दर्ज कर ली थी। वर्तमान में बड़ागांव में नायब तहसीलदार थे। चंद्रवंशी को पटवारी बनाकर उज्जैन भेजने के शासन के आदेश पर कलेक्टर ने उज्जैन जिले के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।

उज्जैन में बतौर पटवारी संभालेंगे कार्य

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल द्वारा आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आदेश भेजा गया था। जिसमें लिखा था कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है। उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे। इस आदेश के बाद आगर कलेक्टर ने अरुण चंदवशी का उज्जैन ट्रांसफर कर दिया है।

इनका कहना है  - हाई कोर्ट में अवमानना का केस दर्ज है। जल्दबाजी में डिमोशन का फैसला लिया गया है। कोर्ट में इस पर निर्णय हो जाएगा।अरुण चंद्रवंशी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ