भोपाल । मध्यप्रदेश में पंजीयन विभाग में स्टांप ड्यूटी चोरी रोकने संपदा-2 सॉफ्टवेयर को लागू किया गया है, लेकिन इस सॉफ्टवेयर में भी सेवा प्रदाताओं ने चोरी का तरीका खोज निकाला है। संपत्ति के पॉलीगोन में बदलाव कर स्टांप ड्यूटी चोरी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर पंजीयन विभाग में सामने आया है। पॉलीगोन बदलकर शासन को 26 लाख रुपए की चपत लगा दी, लेकिन रजिस्ट्री पेश होने के बाद उप पंजीयकों ने मामले को पकड़ लिया, लेकिन सॉफ्टवेयर ने सेवा प्रदाता की चालाकी नहीं पकड़ पाए। बहरहाल यह मामला अब वरिष्ठ जिला पंजीयक के पास पहुंच गया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा अन्य विभागों में भी आनलाईन कार्य करते हुए साफ्टवेयर लागू किये जा रहे है किंतु वो कितने सुरक्षित है इसके परिक्षण का मापदंड तय नहीं किया गया है जो कि नुकसान दायक हो सकता है ।
0 टिप्पणियाँ