हरदा । नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर चल रहे स्वदेशी मेले में आज भगवान श्री राम के अयोध्या में बने भव्य मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर स्वदेशी मेले में दीप प्रज्वलन एवं मेला प्रांगण में स्थित राम मंदिर में श्री राम की महाआरती का आयोजन किया गया । इसमें अत्यधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रामलीला मंडल बालागांव द्वारा भगवान श्री राम शबरी एवं केवट के संवाद को प्रदर्शित किया गया ।जिसका आनंद सभी उपस्थित जनो ने उठाया कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे केशव दुबौलिया (स्वदेशी जागरण मंच के मध्य क्षेत्र संगठक), रमनवीर सिंह अरोड़ा (मध्य प्रदेश मेला प्रमुख), श्रीमती प्रतिभा शुक्ला (प्रांत सह समन्वयक, स्वाबलंबी भारत अभियान) ,श्रीमती सीमा भारद्वाज (मध्य भारत प्रांत सह महिला कार्य प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच) मुख्य रूप से उपस्थित हुए, मेला समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ