भोपाल । मध्य प्रदेश में रबी सीजन की गेहूं खरीदी के लिए 20 जनवरी से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीयन प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल बनाया गया है। किसानों को अब लंबी कतारों में खड़े होकर पंजीयन कराने की परेशानी नहीं होगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार, किसान निशुल्क पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियां, सहकारी विपणन संस्थाओं के पंजीयन केंद्र या एमपी किसान ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे में भी अधिकतम 50 रुपए के शुल्क पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के इच्छुक किसानों के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन कराते समय किसानों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। सभी पंजीयन केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे पंजीयन सुविधा और निर्धारित शुल्क की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें।
0 टिप्पणियाँ