हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को हंडिया के तहसील कार्यालय और हरदा के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पटवारियों और सर्वेयर्स की बैठक में निर्देश दिये कि सभी पटवारी व सर्वेयर्स अगले 15 दिन में किसानों के ई- के वाय सी सत्यापन संबंधी कार्य को पूर्ण करें, तथा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 15 फरवरी तक हर हाल में पूर्ण करें। उन्होने कहा कि 15 दिन बाद फिर से पटवारियों की समीक्षा बैठक ली जाएगी तथा समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम कुमार शानू देवडिया, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी बघेल, तहसीलदार वीरेंद्र उईके, आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पटवारियों से एक-एक कर बात की तथा किसानों के ई केवाईसी सत्यापन और फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्यवाही 15 फरवरी तक पूर्ण करने की हिदायत दी।
एसडीएम पटवारियों के कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें -कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री देवडिया को निर्देश दिये कि हरदा एवं हंडिया तहसीलों में कंट्रोल रूम बनाकर पटवारियों द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्य की समीक्षा करें। उन्होने कहा कि किसान चूंकि दिन में खेत में रहते है, अतः पटवारी सुबह या शाम के समय उनके घर जाकर ई-केवायसी सत्यापन, आधार से खसरा लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री जैसे कार्य सम्पन्न करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सर्वेयर्स को निर्देश दिये कि गिरदावरी का कार्य अगले 15 दिन में पूर्ण कर लें। उन्होने कहा कि सर्वेयर्स को मानदेय भुगतान की व्यवस्था के लिये शासन स्तर से कार्यवाही जारी है। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री देवडिया को निर्देश दिये कि जो पटवारी बिना अवकाश लिए मुख्यालय से गायब मिलें, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने हंडिया तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि गांवों में राजस्व शिविर लगाकर किसानों के आधार अपडेट, ई-केवायसी सत्यापन, फार्मर रजिस्ट्री व राजस्व वसूली जैसे कार्य कराये जायें। शिविर के आयोजन का मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक किसान शिविर में उपस्थित हो और उनका सत्यापन हो सके। उन्होने कहा कि जो किसान शिविर में नहीं आते हैं, उनके घर जाकर सत्यापन का कार्य पूर्ण करें। उन्होने सभी पटवारियों, तहसीलदार व एसडीएम को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ