Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध मादक पदार्थ के मामले में हरदा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, नशे के सौदागर दो बदमाशों को 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के साथ धर दबोचा...


हरदा (सार्थक जैन)।
जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर सफलता प्राप्त कर रही पुलिस को आज फिर एक बड़ी सफलता मिली है । सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दो बदमाशों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 23 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल एसपी रामदास प्रजापति, एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया ने मामले का खुलासा किया।

थाना कोतवाली में दिनांक 29.10.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि खातेगाँव तरफ से एक टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक एमपी 28 सी 7988 से दो व्यक्ति कार मे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा रखकर बेचने के लिये हरदा शहर मे आ रहे है उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा टी आई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने तत्काल टीम के साथ नर्मदा मंदिर के सामने पहुंचे। और मुखबिर की निशानदेही पर फोर व्हीलर वाहन रोका।

पूछताछ करने पर कार में बैठे नारायण उर्फ जगवीर पवांर पिता रामसिंह पवार उम्र 35 साल खेमपुरा मनासा जिला नीमच , लवसिंह परिहार पिता भंवरसिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी रायसिंहपुरा मनासा जिला नीमच म.प्र. के कब्जे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा कुल मात्रा 23.330 किलोग्राम कीमती करीबन 80000/- रूपए (अस्सी हजार रुपये) एवं डोयटा कार क्रमांक एमपी 28 सी 7988 जप्त कर थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 520/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि अनिल गुर्जर, सउनि. संदीप, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 21 दुर्गेश सेंगर, प्रआर. 365 जगदीश पाण्डव, प्रआर.116 तुषार धनगर, आर. 305 कमलेश, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 114 रामनरेश गुर्जर, आर. 294 मुकेश वर्मा, आर. 51 हरप्रसाद की विशेष भूमिका रही।

आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है :आरोपी नारायण उर्फ जगवीर पवांर पिता रामसिंह पवार के विरूध्द वर्ष 2022, 2023 मे राजस्थान के थानों मे डोडा चूरा के के स पंजीबध्द है जिसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी पृथक से ली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ