हरदा (सार्थक जैन)। नगर में गरीब मजबूर ओर मजदूरों का सहारा बनी दीनदयाल रसोई का अवलोकन करने आज दिगम्बर जैन संत मुनिश्री वीरसागरजी महाराज पहुंचे । उन्होंने दीनदयाल रसोई के संचालन को मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य बताया । मुनिश्री ने रसोई का संचालन करने वाले ओर व्यवस्था करने वालो के द्वारा निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार ओर धर्म के प्रति आस्था रखने वाले इंसान ही मानव सेवा के मार्ग पर चलते है ।गौरतलब है कि नगर में दीनदयाल रसोई नगर पालिका के सहयोग से निर्णय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति दवारा वर्ष २०१७ से निरंतर संचलित हो रही हैं। रसोई में रोज़ाना १५० के लगभग लोग भोजन करते हैं । कोरोनो काल में भी समिति के द्वारा भोजन पैकेट आम जन और व्यापारियों के सहयोग से २ माह तक वितरित किए और आटा/तेल/नमक /मसाले आदि की लगभग १००० किट गरीबो को वितरित की गई थी। इसके साथ ही इस वर्ष फ़रवरी में हुए फटाखा ब्लास्ट के समय भी ज़रूरत मंद लोगो को १ माह तक भोजन पैकेट सुबह/शाम को रोज़ाना तैयार कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन से हर माह 900 kg अनाज १/-प्रति किलो की दर रसोई समिति को प्राप्त होता है उसके अतिरिक्त लगभग ४५००० से ५००००/-का खर्च जन सहयोग से किया जाता है। जिले के कई परिवार अपना जन्मदिन या अपने पूर्वजों की स्मृति दिवस केंद्र पर आकर दान करके मनाते है। समिति में सचिव सरगम जैन, अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कै अलावा सदस्यों में रविलाल पटेल,अनीता अग्रवाल ,मनीष गर्ग,मुकेश पालीवाल,लोकेश मराठा आदि शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ