हरदा (सार्थक जैन)। शासकीय भूमि पर लगातार दबंगों द्वारा कब्जा किया जाकर फसल उत्पादन किया जा रहा है जिस पर कलेक्टर के आदेश के बाद राजस्व अमला मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करने लग गया है । जिसके चलते हरदा एसडीएम कुमार शानू देवड़िया के निर्देशन में मंगलवार को तहसील हंडिया के ग्राम इडरवा की बेशकीमती चरनोई मद की 6 हेक्टेयर शासकीय भूमि जिस पर दबंगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर फसल बोयी गई थी, इस बोयी गई फसल को जेसीबी के माध्यम से नष्ट करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान हंडिया तहसीलदार आशीष मिश्रा एवं थाना प्रभारी अमित भावसर के अलावा राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद थी।
0 टिप्पणियाँ