Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न हुई, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सम्मान कर सुशासन दिवस के लिए कार्यकर्ताओं को सौंपा दायित्व

हरदा (सार्थक जैन)। भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की जिला बैठक भाजपा कार्यालय कमल कुंज में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख पूर्व केबिनेट मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। 


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए पार्टी हित में कार्य करने को कहा एवं अपने स्वागत भाषण में 25 दिसम्बर 2024 को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बायपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया एवं गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी की शहादत को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में मनाने हेतु आग्रह किया। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रित पार्टी है, इसके कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि संगठन की रीति, निति और कार्य पद्यति का पालन करें एवं संगठन को मजबूत कर सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचायें। इस दौरान उन्होने सुशासन दिवस के जिला संयोजक राजेश गोदारा एवं सह संयोजक नितेष बादर व सागर तिवारी एवं वीर बाल दिवस के जिला संयोजक बसंत राजपूत सह संयोजक विनोद गुर्जर व अंकित कनेरे के नाम की घोषणा की। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, प्रदीप पटेल, आई टी विभाग के संभागीय प्रभारी दीपक नेमा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ