हरदा। जिले में विभिन्न 9 मामलों में शामिल आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने 3-3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इनमें आरोपी अमन पिता राकेश कौशल निवासी खिरकिया पर फरियादी धर्मेन्द्र सैनी को धमकाने व मारपीट करने के मामले में 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा हरदा आशापुर स्टेट हाईवे को अवरूद्ध करने के मामले में जितेन्द्र राजपूत, भुपेन्द्र राजपूत व उनके साथियों पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह एक्सिस बैंक के शाखा प्रबन्धक बालकृष्ण पिता कृपाराम यदुवंशी निवासी तोरन्या हरसूद पर बैंक के उपभोक्ता से धोखाधड़ी के मामले में 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। तहसील खिरकिया के ग्राम सारंगपुर की 10 वर्षीय बालिका के अपहरण मामले में शामिल अज्ञात आरोपी पर भी 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही शंकरसिंह राजपूत निवासी प्रतापपुरा, थाना छीपाबड़ के घर से सोने चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह नर्सिंग वार्ड हरदा निवासी आशु जैन की शिकायत पर नीलेश मीणा के विरूद्ध लाखों रूपये की डामर की चोरी के मामले में 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। फरियादी श्यामलाल सिलाले निवासी ढोलगांव खालवा की शिकायत पर मोटरसायकिल से टक्कर मारने के मामले में आरोपी सुनिल आदिवासी निवासी ग्राम बुट्टीकुशल जिला यमतमाल महाराष्ट्र की गिरफ्तारी के लिये 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा फरियादी मोहित दसौरे निवासी ग्राम मांदला तहसील खिरकिया की सोने चांदी चोरी संबंधी शिकायत पर आरोपी देवा पिता प्रेमसिंह टांक निवासी इनपुल पुनर्वास जिला खण्डवा पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। थाना छीपाबड़ में फरियादी रविशंकर बलाई की शिकायत पर नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
0 टिप्पणियाँ