Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को "गीता महोत्सव" आयोजित होगा, "श्रीमदभागवत गीता पाठ" का आयोजन किया जाएगा

भोपाल।  आगामी 11 दिसंबर को गीता जयंती के दिन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन प्रारंभ होगा । राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर श्रीमद् भागवत गीता के कर्मयोग अध्याय का सामूहिक पाठ कराया जाएगा। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में श्री कृष्णा परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत पुराण, गौमाता तथा गोपालन गतिविधियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी जिलों में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी बाद में जिले के स्कूलों में स्थाई रूप से प्रदर्शित की जाएगी । जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में विश्व गीता प्रतिष्ठान के सहयोग से श्रीमद् भागवत गीता के अध्याय क्रमांक 11, 12 और 15 का सस्वर पाठ कराया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता जयंती के अवसर पर सभी शासकीय व आशासकीय कृष्ण मंदिरों में गोपालक संस्थाओं के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सभी कृष्ण मंदिरों की साफ सफाई, मंदिरों की सजावट और मंदिरों में रोशनी भी की जाएगी। गीता महोत्सव कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ