Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसडीएम ने किया रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन


टिमरनी
। नॉलेज पब्लिक स्कूल के अंतर्गत रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन SDM टिमरनी महेश कुमार बड़ौले एवं Youngovator के सीईओ मुदित ठक्कर के द्वारा आज 10 दिसम्बर मंगलवार को किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की पूजन के साथ की गई । SDM श्री बड़ौले के द्वारा छात्रों के द्वारा बनाए गए रोबोटिक् मॉडल की बेहद प्रशंसा की गई एवं साथ ही नयन अग्रवाल कक्षा 8वी एवं ईशान तिवारी कक्षा 8 वी को आई आई टी मुंबई के टेक फेस्ट प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की शुभ कामनाएं दी ।

बच्चों ने 3 डी प्रिंटिंग ,वाटर अलार्म ,रोड इंडिकेटर इत्यादि रोबोटिक्स प्रॉजेक्ट का प्रदर्शन व उल्लेख किया । Youngovator के सीईओ श्री ठक्कर जिन्हें रोबोट मैन ऑफ इंडिया का खिताब प्राप्त है ,इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में रहे । विद्यालय परिवार द्वारा पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार बड़े हर्ष के साथ किया गया । SDM श्री बड़ौलै के द्वारा छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया गया  की बच्चे अपने सपनों की  उड़ान उड़े पर अपने नैतिक मूल्यों से जुड़े रहे। इसी तारतम्य में श्री मुदित के द्वारा बच्चों को स्किल इंडिया की विशेषता बताई एवं आत्म निर्भर नागरिक बने रहने की सीख दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ