Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंजीकृत किसान सोयाबीन उपार्जन के लिए 20 दिसंबर से पहले बुक करवा लें अपना स्लॉट


हरदा (सार्थक जैन) ।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल का उपार्जन 31 दिसंबर तक किया जाना है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। उन्होंने पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया है कि सोयाबीन उपार्जन के लिए 20 दिसंबर से पूर्व अपना स्लॉट बुक करवा लें। स्लॉट बुक करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के विकासखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि आज दिनांक तक कुल कल 15574 किसानों ने स्लॉट बुक कर लिए हैं। कुल 7446 किसान फसल का उपार्जन कर चुके है । उन्होंने बताया कि जिले के 2432 किसानों के खाते में कुल 39.71 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ