हरदा । मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसान हित में चलाएं जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में प्रतिदिन कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार ग्रामों पटवारियों द्वारा बी १ का वाचन किसानों को सूचना देकर किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज हंडिया तहसील के नीमगांव में पटवारी राजीव जैन ने किसानों की उपस्थित में श्री जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में बी १ का वाचन किया ओर किसानों के वारसाना हक, विक्रय पत्र सहित अविवादित नामांतरण /बंटवारा के मामलों की जानकारी सूचीबद्ध की।
नीमगांव के पटवारी राजीव जैन ने चर्चा करते हुए बताया कि राजस्व महाअभियान-3.0 को लेकर प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है । कलेक्टर महोदय से लेकर एसडीएम महोदय एवं तहसीलदार सतत् समीक्षा कर रहे है । प्रतिदिन कलेक्टर ओर तहसील कार्यालय पर मोबाइल पर दिन भर की गतिविधियों की जानकारी ओर संख्या देना होती है । जिले के सभी पटवारी प्रतिदिन ग्राम का भ्रमण कर राजस्व महाअभियान-3.0 का कार्य कर रहे है । राजस्व महाअभियान-3 .0 को लेकर एसडीएम एवं तहसीलदारों ने अपने अधिनस्थ पटवारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश अभियान शुरू होने के पूर्व ही प्रसारित कर दिये थे, पटवारियों द्वारा उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ