Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदा नगर में कल पधारेंगे निर्यापक श्रमण मुनिश्री वीरसागरजी महाराज, जैन समाज भव्य अगवानी करने को आतुर


हरदा (सार्थक जैन)
। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री वीरसागरजी महाराज का ससंघ सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में चातुर्मास के बाद आज सोमवार की दोपहर को विहार हो गया। विहार के बाद मुनिश्री के कदम हरदा नगर की तरफ बढ़ने से हरदा जैन समाज में हर्ष का वातावरण व्याप्त है । जैन समाज हरदा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि इंदौर रोड़ पर स्थित श्री पारसनाथ जैन मंदिर, हरसूद विस्थापित से जैन समाज मुनिश्री की भव्य अगवानी करेगा। 

समाज के कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया जैन समाज हरदा ने हरदा जिले के प्रवेश द्वार हंडिया से मुनिश्री वीरसागरजी महाराज संघ की अगवानी की, जगह जगह मुनिश्री ओर मुनि संघ के चरण प्रक्षालन किया। मुनिश्री के विहार में जैन समाज के काफी संख्या में छोटे बड़े बच्चों से लेकर युवा ओर बुजुर्गों ने पद विहार किया ओर पैदल चलकर  अबगांव कला स्थित संत भवन पहुंचे । मुनिश्री के अबगांव कला स्थित संत भवन पहुंचने पर समाजजनों ने अगवानी कर पादप्रक्षालन कर गुरू वंदना की । मुनिश्री वीरसागरजी ने गुरुभक्ति में शुभाषीश देते हुए धर्म के मार्ग पर चलते हुए जीवन के कल्याण का महत्व समझाया।


समाज के सचिव राहुल गंगवाल ने बताया कि मुनिश्री वीरसागर जी महाराज की संभावित अगवानी को लेकर गत दो सप्ताह से तैयारी चल रही है, खेड़ीपुरा स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के समीप आगमन पथ को भव्यता के साथ सजाया गया है तथा परिसर में रांगोली बनाई गई है । मुनिश्री के आगमन से जैन समाज में भक्ति की बयार बहेगी, नव निर्मित विद्या निलयम् परिसर तथा आगम परिसर में सम्मोशरण महामंडल विधान आयोजित किया जा रहा है। 

मुनिश्री के बिहार में समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सचिव राहुल जैन, अनूप बजाज, महेंद्र पाटनी, नीलेश सिंघई, आलोक बड़जात्या, संजय बजाज, अभिषेक बड़जात्या, वैभव रपरिया, सार्थक जैन, गर्वित जैन, हर्षित जैन, आकाश लहरी, सुशील रपरिया, उषा बड़जात्या, पूजा रपरिया, स्वीटी बड़जात्या, प्रिंसि जैन आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ